IPL 2025: DC के खिलाफ SRH के कप्तान ने किया बड़ा कारनामा, कमिंस बन गए ऐसा करने वाले टूर्नामेंट के पहले कप्तान

DC के खिलाफ SRH के कप्तान ने किया बड़ा कारनामा, कमिंस बन गए ऐसा करने वाले टूर्नामेंट के पहले कप्तान
  • DC के खिलाफ SRH के कप्तान ने किया बड़ा कारनामा
  • कमिंस बन गए पॉवर प्ले में तीन विकेट चटकाने वाले टूर्नामेंट के पहले कप्तान
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने SRH को दिया 134 रनों का टारगेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सोमवार 5 अप्रैल को खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजी कर रही टीम पर आग बनकर बरपे। कहा जाता है कि जब बात बड़ी हो जाती है तो पैट कमिंस अपनी पर आ जाते हैं। ऐसा ही मंजर कुछ आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के मैच में देखने को मिला।

सोमवार को दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर अपने होमग्राउंड पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान कप्तान पैट कमिंस टीम की ओर से पहला ओवर डालने के लिए आए। अपने स्पेल की पहली गेंद पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज करुण नायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। करुण को आउट करने के साथ ही कमिंस ने आईपीएल की एक खास सूची में अपनी जगह बना ली। साथ ही वह पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं।

आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले एसआरएच के गेंदबाज

जगदीश सुचिथ - 2022

भुवनेश्वर कुमार - 2023

मोहम्मद शमी - 2025

पैट कमिंस - 2025

दरअसल, गेंदबाजी के दौरान कमिंस ने एक हार्ड लेंथ बॉल फेंकी जो थोड़ी दूर जाकर लगी और स्टंप के पीछे ईशान किशन ने सुरक्षित तरीके से उसे लपक लिया। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को आउट किया। वहीं, पांचवें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस शानदार गेंदबाजी के बदौलत कमिंस आईपीएल के इतिहास में पॉवर प्ले में तीन विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले जहीर खान ने बतौर कप्तान चार बार पॉवर प्ले में दो विकेट चटकाए हैं। लेकिन कमिंस इस दौरान तीन शिकार करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

Created On :   5 May 2025 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story