लय में लौटने के लिए IPL से पहले एक कैम्प लगनी चाहिए : चाहर

A camp should be held before IPL to return to rhythm: Chahar
लय में लौटने के लिए IPL से पहले एक कैम्प लगनी चाहिए : चाहर
लय में लौटने के लिए IPL से पहले एक कैम्प लगनी चाहिए : चाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले एक कैम्प का आयोजन किया जाना चाहिए, जोकि क्रिकेट की वापसी के लिए बेहतरीन होगा। चाहर को दिसंबर 2019 में चोट लग गई थी लेकिन अब वह फिट हैं और फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

चाहर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि दिसंबर में चोट की खबर उनके लिए थोड़ा डरावना था क्योंकि इससे पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें कम से कम तीन चार महीने लगेंगे। उन्होंने कहा, जब मुझे चोट के बारे में पता चला तो मेरे लिए यह एक तनाव फ्रैक्च र जैसा था और इसे पूरी तरह से ठीक होने में तीन-चार महीने लग गए। इसलिए शुरू में यह थोड़ा डरावना लगा क्योंकि यह मेरे करियर का बहुत ही महत्वपूर्ण चरण था। मैं टी 20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। लेकिन मैं पहले भी चोटिल हुआ था और मुझे पता था कि इससे कैसे पार पाना है और फिर मजबूती से वापसी करनी है।

यह पूछे जाने पर कि लॉकडाउन उनके लिए आशीर्वाद की तरह रहा और इस दौरान उन्हें चोट से उबरने में मदद मिली। तेज गेंदबाज ने कहा कि वह कभी नहीं चाहते थे कि ऐसी स्थिति हो क्योंकि इस महामारी के कारण हर किसी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। चाहर ने कहा, जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब मैं फिट हो चुका था और मैदान पर वापसी की सोच रहा था। लेकिन अब जब हमें यह बताया गया कि कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए हमें घरों में ही रहना है तो मैंने सोचा कि अपनी ताकतों पर काम करने के लिए मेरे पास यह और अच्छा मौका है। मैंने दिल से ट्रेनिंग की।

उन्होंने कहा, मैं ढाई साल पहले भी चोटिल हुआ था। लेकिन उस समय मुझे खुद पर काम करने का समय नहीं मिल रहा था और मैं बिना रूके ही क्रिकेट खेल रहा था। अगर आप गिनती करेंगे तो पाएंगे कि मैं ज्यादा से ज्यादा दो-तीन दिनों के लिए घर आता था। जब मैंने लगातार खेलना शुरू कर दिया था तो फिर शरीर के निचले हिस्से में मेरी ताकत कम हो गई थी। मैं इस पर काम नहीं कर सकता था। शरीर को खेल से 30-40 दिन दूर रखने की आवश्यकता थी। इसलिए इस ब्रेक ने मेरी ताकतों और साथ ही शरीर के निचले हिस्सों पर काम करने में मेरी मदद की। एक तेज गेंदबाज के रूप में आपके शरीर का निचला हिस्सा शिखर पर रहे।

अब चीजें धीरे धीरे सामान्य होती जा रही है और चाहर का कहना है कि वह आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी करना पसंद करेंगे। चाहर ने कहा, हमें धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की जरूरत है और मेरा मानना है कि क्रिकेट एक्शन में लौटने के लिए आईपीएल एक बेहतरीन गाड़ी हो सकता है। हमारे पास कई सारे मैच है और यह आपको आपकी लय में लौटने में मदद करेगा। आईपीएल खेलने से न केवल गेंदबाजों को मदद मिलेगी, बल्कि सभी क्रिकेटरों को मदद मिलेगी। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले हमें एक सही शिविर की आवश्यकता है ताकि खेल से दूर रहने के बाद हम फिर से अपनी लय में वापस लौट सकें।

चाहर का मानना है कि अपनी लय में पूरी तरह से लौटने के लिए 10 दिनों का एक ट्रेनिंग कैम्प होनी चाहिए और कुछ अभ्यास मैच भी खेले जाने चाहिए। उन्होंने कहा, जैसा कि मैं पहले ही कह चूका हूं कि अपने जोन में वापस लौटने के लिए हमें एक उचित कैम्प की जरूरत है। यह 10 दिनों का होगा। आप काफी समय से नहीं खेले हैं, ऐसे में इस जोन में लौटने के लिए शरीर को समय चाहिए। इसलिए आपको एक कैम्प और कुछ अभ्यास मैच की जरूरत है।

 

Created On :   5 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story