क्रिकेट: ICC ने कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए उम्र की सीमा कम से कम 15 साल

Age limit for playing international cricket at least 15 years: ICC
क्रिकेट: ICC ने कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए उम्र की सीमा कम से कम 15 साल
क्रिकेट: ICC ने कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए उम्र की सीमा कम से कम 15 साल
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उम्र की सीमा कम से कम 15 साल : आईसीसी

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंटरनेशनल स्तर पर पुरुष, महिला, अंडर-19 किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी की उम्र 15 साल होना अनिवार्य है। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बात की जानकारी दी है। ICC बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया है। बोर्ड ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। यह आयु संबंधी सीमा सभी तरह की क्रिकेट पर लागू होगा जिसमें ICC के टूर्नामेंट्स, द्विपक्षीय क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट शामिल है।

ICC ने एक बयान में कहा, अपवाद की स्थिति में, सदस्य बोर्ड 15 साल से कम खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी देने के लिए ICC से अपील कर सकता है। इसमें खिलाड़ी का खेलने का अनुभव, मानसिक विकास और वह किस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव झेल पाएगा इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

Created On :   20 Nov 2020 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story