एआईएफएफ ने ईस्ट बंगाल से स्वामित्व में हुए बदलाव की जानकारी मांगी

AIFF asks East Bengal for change in ownership
एआईएफएफ ने ईस्ट बंगाल से स्वामित्व में हुए बदलाव की जानकारी मांगी
एआईएफएफ ने ईस्ट बंगाल से स्वामित्व में हुए बदलाव की जानकारी मांगी

कोलकाता, 1 जून (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने दश के बड़े फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल से कहा है कि वह क्लब के मालिकाना हक के लेकर हुए बदलाव की जानकारी संघ को आधिकारिक तौर पर दे।

ईस्ट बंगाल के निवेशक क्वेस ने रविवार को क्लह से अपने रास्ते अलग कर लिए।

एक अधिकारी ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, हमने उनसे आधिकारिक तौर पर स्वामित्व में हुए बदलाव की जानकारी देने को कहा है। यह एएफसी क्लब लाइसेंस नियम के तहत किया गया है।

जुलाई 2018 में बेंगलुरू स्थित कंपनी क्वेस ने ईस्ट बंगाल के साथ करार किया था। कंपनी ने टी में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी और टीम नए नाम क्वेस ईस्ट बंगाल के नाम से जाने जेने लगी थी। इसी के साथ सभी स्पोर्टिग राइट्स नई कंपनी के पास आ गए थे जिसमें आई-लीग में हिस्सा लेने भी शामिल था।

सूत्रों की मानें तो क्वेस अब सभी अधिकार ईस्ट बंगाल को वापस देने को तैयार हो गई है और इसके काग्जात भी तैयार कर रही है।

Created On :   1 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story