- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Amit Kutty's strong start in Mumbai Falcons Indian Erasing Championship
दैनिक भास्कर हिंदी: मुम्बई फालकंस इंडियन ईरेसिंग चैम्पियनशिप में अमित कुट्टी की जोरदार शुरुआत

हाईलाइट
- मुम्बई फालकंस इंडियन ईरेसिंग चैम्पियनशिप में अमित कुट्टी की जोरदार शुरुआत
मुम्बई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। चेन्नई के अमित कुट्टी ने मुम्बई फालकंस इंडियन ईरेसिंग चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को दोनों प्रो रेस जीत ली। इस चैम्पियनशिप का आयोजन फॉक्सबैगन मोटरस्पोर्ट की सहभागिता के साथ हो रहा है।
मौजूदा चैम्पियन अमित ने राउंड 1 के बाद सीजन 2 के विजेता साई पृथ्वी की चुनौती को दोयम साबित करते हुए मजबूत स्थान हासिल किया। बेंगलोर के उज्जव बेलवारियर ने जूनियर रेस जीती। पोल पोजीशन हासिल करने वाले सायी सरन को दूसरा स्थान मिला।
मौजूदा चैम्पियन अमित कुट्टी और साई पृथ्वी के बीच स्पा फ्रैंकारचैम्प्स सर्किट पर पोल पोजीशन के लिए जोरदार टक्कर हुई। अमित ने हालांकि 2.13.718 समय के साथ बाजी मारी। पृथ्वी उनसे 0.13 सेकेंड पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर रहे जबकि निरंजन कुमार को तीसरा स्थान मिला।
इंडियन ईरेसिंग चैम्पियनशिप (इससे पहले आईएसआरएल के नाम से मशहूर था) का मौजूदा सीजन आठ राउंड का हो गया है और अब इस सीजन में कई अन्य क्लासेस को शामिल किया जाना है। इसमें एक महिला क्लास के साथ-साथ एमेच्योर क्लासेस जल्द ही शामिल किए जाएंगे।
मुम्बई फालकंस टीम के मालिक अमीत गादहोके ने कहा, हम इंडियन ईरेसिंग चैम्पियनशिप के साथ जुड़कर काफी खुश हैं। कोविड-19 महामारी के बीच आईआर ईस्पोटर्स टीम ने शानदार काम करते हुए चालकों के हौसले को बुलंद रखा है। साथ ही इसने मोटरस्पोटर्स की बुलंदी को भी जारी रखा है।
फॉक्सवैगन मोटरस्पोर्ट इंडिया के प्रमुख सिरीश विस्सा ने कहा, इंडियन ईरेसिंग चैम्पियनशिप मोटरस्पोटर्स को हमारे युवा प्रतिभाशाली और इस खेल में पहचान बनाने की इच्छा रखने वाले चालकों को रोमांचक, मनोरंजक और बिल्कुल अलग अनुभव देता है। इस प्लेटफार्म पर कई तरह का विकास हुआ है और इससे चालकों को काफी कुछ नया सीखने को मिल रहा है।
बहरहाल, रेस-1 की शुरुआत काफी आक्रामक अंदाज में हुई। तीन कारें पहले ही लैप में किनारे से एक दूसरे के आगे निकलने का प्रयास करने लगीं लेकिन इसी बीच अमित कुट्टी और पृथ्वी आगे निकल गए।
इस बीच, स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट के मध्य में एक जोरदार टक्कर हुई, जिसमें कई कारों को काफी नुकसान हुआ।
कुट्टी ने हालांकि पृथ्वी से 0.75 सेकेंड आगे रहते हुए रेस-1 जीत ली जबकि हैदराबाद के भानू तेजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोनीपत के चालक अंकित त्यागी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इसके बाद रिवर्स ग्रिड की बारी थी। सभी शीर्ष 12 चालक ट्रैक पर थे। अंकित राय ने पोल पोजीशन से शुरुआत की लेकिन कुछ किनारों के बाद वह गलती कर बैठे और ट्रैक से बाहर चले गए। इसके बाद तो मानो ट्रैक पर कोहराम सा मच गया। कई कारें क्षतिग्रस्त हुईं। अंकित त्यागी ने लीड ले ली जबकि कुट्टी चौथे स्थान की ओर अग्रसर हुए।
कुट्टी ने हालांकि हार नहीं मानी और त्यागी तथा तेजा से आगे निकलते हुए लीड हासिल कर ली।
इस सप्ताह गेस्ट रेसर फ3 एशिया रेसिंग चैम्पियनशिप विजेता श्रीलंका के एहसान पीरिस थे। वह सीएमएससी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन रेस-1 में वह तकनीकी कारणों और एक एक्सीडेंट के कारण से पिछड़ गए।
काफी प्रतिभाशाली माने जा रहे रेसर एहसान ने रेस-2 में सातवें स्थान से शुरूआत किया और कुछ शानदार मूव्स दिखाने के बाद पांचवें स्थान पर रहे।
मकाउ के फ्रेडरिको जोआक्विन रेस-1 में हिस्सा नहीं ले सके थे। दूसरी रेस में वह 21वें स्थान से खिसकते हुए 14वें स्थान पर फिनिश करने में सफल रहे।
आठ बार के चैम्पियन और आईआर ईस्पोटर्स रेमंड बनर्जी ने कहा, हमने स्लोअर कार्स में नए चालकों की मदद करने के लिए जूनियर क्लास की शुरुआत की है। हम मुम्बई फालकंस और फाक्सवैगन मोटरस्पोर्ट के शुक्रगुजार हैं कि इन दोनों ने हमारा साथ और सहयोग बनाए रखा है। हम सहयोग के लिए रेडबुल का भी धन्यवाद करना चाहते हैं।
- -आईएएनएस
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हेमिल्टन ने दी सफाई, कोविड-19 वैक्सीन के खिलाफ नहीं हूं
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 की पाबंदियों के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर सोचेंगे वार्नर
दैनिक भास्कर हिंदी: 2011 विश्व कप खिताब हमारी तरफ से सचिन पाजी को तोहफा था : कोहली
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर आगे बढ़े तो रन नहीं मानने चाहिए : अश्विन
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल क्लबों को सीजन-7 के लिए सौंपा गया रोडमैप