विराट और अनुष्का की जोड़ी अक्सर ही खबरों में रहती है। इस जोड़ी के चर्चे सोशल मीडिया पर भी आए दिन होते रहते हैं। हालांकि इस बार ट्विटर पर लोग BCCI द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर इस जोड़ी को ट्रोल कर रहे हैं। इसका कारण यह है की तस्वीर में भारतीय राजदूत वाई के सिन्हा, उनकी पत्नी, टीम और पूरी मैनेजमेंट के साथ अनुष्का शर्मा भी दिखाई दे रही हैं।
- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
इस तस्वीर पर विराट और अनुष्का को ट्विटर पर किया जा रहा है ट्रोल
हाईलाइट
- विराट और अनुष्का को ट्विटर पर किया जा रहा है ट्रोल।
- BCCI ने इस अवसर पर अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "#TeamIndia members at the High Commission of India in London".
- BCCI द्वारा डाली गई तस्वीर में नजर आ रही है अनुष्का।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। मंगलवार को टीम एक समारोह में लंदन के हाई कमिशन पहुंची। BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ लंदन में एक डिनर पार्टी रखी थी। BCCI ने इस अवसर पर अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "#TeamIndia members at the High Commission of India in London". इस तस्वीर में भारतीय राजदूत वाई के सिन्हा, उनकी पत्नी, टीम और पूरी मैनेजमेंट के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आ रहीं हैं। जिसकी वजह से विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
