ENG VS WI: बॉयो-सिक्योर नियमों के उल्लंघन के कारण आर्चर इंग्लैंड की टीम से बाहर

Archer out of team due to violation of bio-secure rules
ENG VS WI: बॉयो-सिक्योर नियमों के उल्लंघन के कारण आर्चर इंग्लैंड की टीम से बाहर
ENG VS WI: बॉयो-सिक्योर नियमों के उल्लंघन के कारण आर्चर इंग्लैंड की टीम से बाहर
हाईलाइट
  • बॉयो-सिक्योर नियमों के उल्लंघन के कारण आर्चर टीम से बाहर

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में से बाहर कर दिया है क्योंकि उन्होंने टीम के बॉयो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, आर्चर अब पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान उनके दो कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे जिनका आइसोलेशन पीरियड खत्म होने से पहले निगेटिव आना जरूरी है।

आर्चर ने कहा, जो मैंने किया उसके लिए बेहद सॉरी। मैंने न सिर्फ खुद को बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाला। मैंने जो किया उसके परिणाम से वाकिफ हूं और मैं इसके लिए हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा, टेस्ट मैच का हिस्सा न बनकर मुझे काफी दुख हो रहा है, खासकर जिस मुकाम पर सीरीज है उसे देखते हुए। मुझे लग रहा है कि मैंने दोनों टीमों की निराश किया है और मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं।

ईसीबी ने बताया कि वेस्टइंडीज टीम इससे वाकिफ है और जो उपाय किए गए हैं उससे संतुष्ट है। विंडीज ने पहले मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी थी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।

 

Created On :   16 July 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story