पुणे में अभ्यासरत तीरंदाज कपिल कोविड-19 पॉजिटिव

By - Bhaskar Hindi |30 Nov 2020 8:30 AM IST
पुणे में अभ्यासरत तीरंदाज कपिल कोविड-19 पॉजिटिव
हाईलाइट
- पुणे में अभ्यासरत तीरंदाज कपिल कोविड-19 पॉजिटिव
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। इस समय पुणे के आर्मी स्पोटर्स इंस्टीट्यूट में जारी राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे तीरंदाज कपिल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
कपिल में हालांकि कोविड के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
साई ने बयान में कहा, कपिल 18 दिन की छुट्टियों पर थे। शिविर में वापस आने पर एसओपी के तहते उनका टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है।
बयान में कहा गया, वह क्वारंटीन में थे और किसी अन्य खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आए।
इसी महीने की शुरुआत में हिमानी मलिक का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। वह भी इस शीविर में हिस्सा ले रही हैं। उससे पहले सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव आया था।
एकेयू/जेएनएस
Created On :   30 Nov 2020 2:00 PM IST
Tags
Next Story