- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Ashwin equals Muralitharan's record
दैनिक भास्कर हिंदी: अश्विन ने की मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी

हाईलाइट
- अश्विन ने सबसे तेजी से 350 टेस्ट विकेट लेने के मुरलीधरन के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की
- भारत की ओर से सबसे तेजी से 350 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं
- अश्विन के अभी 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हैं
विशाखापट्टनम, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेजी से 350 टेस्ट विकेट लेने के श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट रिकार्ड की बराबरी कर ली है। अश्विन ने एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को एक विकेट लेने के साथ ही मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी कर ली।
अश्विन के अभी 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हैं। वह भारत की ओर से सबसे तेजी से 350 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मुरलीधरन भी 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लेने में सफल रहे थे। भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 77 टेस्ट मैचों में 350 विकेट का आंकड़ा छुआ था और अब तक भारत की ओर से यह रिकार्ड कुम्बले के ही नाम था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IND vs SA टेस्ट मैच : जीत से 9 विकेट दूर भारत, अफ्रीका को 395 का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA 1st: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 385/8, अश्विन ने 5 विकेट झटके
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA: उथप्पा ने कहा, रोहित की तुलना सहवाग से करना सही नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA 1st Test : दूसरे दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 39/3, भारत ने 502 रनों पर घोषित की पहली पारी
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA 1st Test: पहले दिन भारत का स्कोर 202 रन, बतौर ओपनर रोहित ने जड़ा पहला टेस्ट शतक