अश्विन ने कोरोना से बचने वाले 101 वर्षीय पर कहा, इंसानी नस्ल के लिए बड़ी बात

Ashwin said on the 101-year-old who escaped from Corona, great thing for human race
अश्विन ने कोरोना से बचने वाले 101 वर्षीय पर कहा, इंसानी नस्ल के लिए बड़ी बात
अश्विन ने कोरोना से बचने वाले 101 वर्षीय पर कहा, इंसानी नस्ल के लिए बड़ी बात
हाईलाइट
  • अश्विन ने कोरोना से बचने वाले 101 वर्षीय पर कहा
  • इंसानी नस्ल के लिए बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इटली में कोरोनावायरस से ठीक हुए 101 साल के बुजुर्ग की कहानी को इंसानी नस्ल के लिए बड़ी उम्मीद बताया है। इटली की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग को पी नाम दिया गया है और वह कोरोना से ठीक होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं।

अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुश्किल हालात में निकल कर आना इंसानी नस्ल के लिए बड़ी उम्मीद। रिम्मी के वाइस मेयर ग्लोरिया लिसी के मुताबिक मिस्टर पी का जन्म 1919 में हुआ था। वह जब से बीमारी से उबरने लगे तभी से सभी के लिए चर्चा का विषय बन गए।

 

Created On :   27 March 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story