ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने सर्वाधिक 90 गेंदो में 72 रन बनाए
  • श्रीलंका की टीम 41.2 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट हो गई

डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को एक बार फिर हार का मुह देखना पड़ा। अफगानिस्तान ने पांच बार की एशिया कप चैंपियन रही श्रीलंका को 91 रनों से हराया। अब तक श्रीलंका एशिया कप में लगातार दो मैच हार चुका है। इससे पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से हराया था। 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। मोहम्मद शहजाद ने 47 गेंदो में 34 रन की पारी खेली। वहीं इंसानुल्लाह जनात ने 65 गेंदो में 45 रन, रहमत शाह ने 90 गेंदो में 72 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 गेंदो में 37 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। शहजाद और इंसानुल्लाह ने 12 ओवरों में 57 रन जोड़े। इसके बाद इंसानुल्लाह और शाह ने भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। फिर शाह और शाहिदी ने चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। अफगानिस्तान का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 190 रन था। 

लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने अच्छी वापसी की और अफगानिस्तान को ऑल ऑउट कर  249 रनों पर रोक दिया। अफगानिस्तान ने अंतिम नौ ओवरों में तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट गंवाए और उसकी पूरी टीम 50 ओवर में आउट हो गई। तिसारा परेरा ने 55 रन देकर पांच विकेट लिए। इनमें से तीन विकेट उन्होंने अंतिम ओवर में निकाले। स्पिनर अकिला धनंजय ने 39 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं तिसारा परेरा ने अपने वनडे करियर में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा भी किया। बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले अकिला ने काफी किफायती गेंदबाजी की। परेरा ने शाहिदी के रूप में पहला विकेट लिया जबकि मोहम्मद नबी (15) को लेसिथ मलिंगा ने आउट किया। श्रीलंका ने डेथ ओवरों में बाकी बचे विकेट निकालकर अच्छी वापसी की। 

250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.2 ओवर में 158 रन पर ही ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। उपुल थरंगा ने 64 गेंदो में 36 रन, धनंजया डे सिल्वा ने 38 गेंदो में 23 रन, एंजेलो मैथ्यूज ने 22 और थिसारा परेरा ने 28 रन का योगदान दिया। पर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा दैर टीक नहीं पाया। अफगानिस्तान की ओर से चार गेंदबाजों ने 2 विकेट लिए।

Created On :   18 Sep 2018 4:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story