- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Asia cup 2018: Bangladesh is Just one step away from reaching in the finals
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia cup 2018: फाइनल में पहुंचने से बस एक कदम दूर बांग्लादेश, अफगानिस्तान बाहर

हाईलाइट
- बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हराया
- मशरफे मुर्तजा और मुस्ताफिजुर रहमान ने झटके 2-2 विकेट
- अफगानिस्तान की ओर से शाहिदी ने 99 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, अबुधाबी। बांग्लादेश ने शेख जायेद स्टेडियम में रविवार को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को तीन रन से मात देकर फाइनल की ओर एक कदम बढ़ाया। यह जीत मुस्ताफिजुर रहमान के आखिरी ओवर में किए गए कमाल की गेंदबाजी के दम पर हासिल हुई। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए केवल 7 रन की जरूरत थी। पर मुस्ताफिजुर की घातक गेंदबाजी की वजह से अफगानिस्तान केवल 4 रन ही बना पाई और मैच 3 रन से हार गई। मुस्ताफिजुर रहमान ने 9 ओवरों में 44 रन देकर 2 विकेट झटके।
टॉस जीतकर की बल्लेबाजी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। फिर अफगानिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 246 रन पर ही रोक दिया। इस हार के बाद अफगानिस्तान अब फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है। जबकि बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा। अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 99 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए। उनका टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा अर्धशतक है।
मोहम्मद शहजाद ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं मोहम्मद शहजाद ने 81 गेंदों पर 53, कप्तान असगर स्टानिकजई ने 47 गेंदों पर 39, मोहम्मद नबी ने 28 गेंदों पर 38 रन और शमीउल्लाह शेनवारी ने 19 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए सात रन बनाने थे, लेकिन मुस्ताफिजुर की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते टीम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
मशरफे मुर्तजा और मुस्ताफिजुर रहमान ने झटके 2-2 विकेट
बांग्लादेश के लिए कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 62 रन पर 2 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 44 रन पर 2 विकेट, शाकिब अल हसन ने 55 रन पर 1 विकेट और महमुदूल्लाह ने 17 रन पर 1 विकेट झटके। इससे पहले, महमुदुल्लाह (74) और इमरूल कायेस (नाबाद 72) के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने सात विकेट पर 249 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।
87 रन पर ही गंवा दिए थे पांच विकेट
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम ने एक समय 87 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद महमुदुल्लाह और कायेस ने छठे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। उसके बाद महमुदुल्लाह 215 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 81 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए।महमुदुल्लाह का यह 20वां अर्धशतक है। वहीं कायेस ने 89 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके जड़े। कायेस का वनडे में यह 15वां अर्धशतक है।
बांग्लादेश की टीम ने अंतिम पांच ओवर में 42 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए जिसकी बदौलत वह सात विकेट पर 249 रन तक पहुंच सकी। इसके लिए लिटन दास ने 41, मुश्फिकुर रहीम ने 33 और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 10 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम ने 3 और मुजीब उर रहमान तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: LIVE INDvsPAK : आज पाकिस्तान हारा तो टीम इंडिया की फाइनल बर्थ पक्की
दैनिक भास्कर हिंदी: ASIA CUP : भारत ने आसानी से जीता सुपर-4 का पहला मुकाबला, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia Cup: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, बांग्लादेश को 136 रन से दी मात
दैनिक भास्कर हिंदी: ASIA CUP: बांग्लादेश से सुपर 4 का पहला मुकाबला खेलेगा भारत, टीम सिलेक्शन चुनौती
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia Cup : बच गई लाज, हांगकांग से महज 26 रन से जीत पाई भारतीय टीम