- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ASIA CUP 2018 india vs bangladesh match live score from dubai uae
दैनिक भास्कर हिंदी: ASIA CUP : भारत ने आसानी से जीता सुपर-4 का पहला मुकाबला, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

हाईलाइट
- भारतीय टीम ने एशिया कप 2018 के सुपर-4 का अपना पहला मुकाबला आसानी के साथ जीत लिया है।
- इस मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 174 रन का टारगेट सेट किया था।
- भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
डिजिटल डेस्क, दुबई। भारतीय टीम ने एशिया कप 2018 के सुपर-4 का अपना पहला मुकाबला आसानी के साथ जीत लिया है। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 174 रन का आसान टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। शिखर धवन 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मगर दूसरे छोर पर जमे रोहित ने नाबाद 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित के अलावा एमएस धोनी ने भी 33 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा, शाकिब-अल-हसन और रुबेल हुसैन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश टीम महज 173 रन पर हुई ढेर
मैच में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 16 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स लिटन दास (7) और नजमुल हुसैन (7) को गंवा दिया। इसके बाद आए शाकिब (17) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और उनके साथ मुश्फिकुर रहीम भी 21 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने 42, कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 26 और महमूदुल्लाह ने 25 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी बांग्लादेश टीम महज 173 रन पर आकर ढेर हो गई। वहीं भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को 3-3 विकेट मिले।
बता दें कि इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में एक बदलाव करते हुए चोटिल हार्दिक पंड्या को आराम दिया था। हार्दिक की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। वहीं बात करें बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल की तो वह चोट के कारण इस मैच से भी बाहर नजर आए। तमीम के क्रिकेट करियर में ये ऐसा दूसरा मौका है, जब वह भारत के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए।
भारत ने इस एशिया कप के अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी, जबकि अगले मैच में पाकिस्तान को हराया। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो उसने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन बाद में उसे अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में की गई गलतियों से बिल्कुल भी सबक नहीं लिया और इस मैच में भी जल्दी विकेट गंवाते हुए मामूली स्कोर पर ही ढेर हो गई।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश टीम : लिटन कुमार दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह रियाद, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान और रूबेल हुसैन।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia Cup : बच गई लाज, हांगकांग से महज 26 रन से जीत पाई भारतीय टीम
दैनिक भास्कर हिंदी: एशिया कप : भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, जानिए कौन किस पर भारी
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट मैच खेलने नागपुर जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia Cup: भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ आज खेलेगी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराया, तमीम ने एक हाथ से बल्लेबाजी कर जीता दिल