यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम का कोच अतुल निलंबित

Baroda womens cricket team coach Atul suspended for sexual harassment
यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम का कोच अतुल निलंबित
यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम का कोच अतुल निलंबित
हाईलाइट
  • यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम का कोच अतुल निलंबित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे को निलंबित कर दिया है। महिला खिलाड़ियों ने कोच अतुल पर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए थे। बीसीए के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि टीम के खिलाड़ियों ने पिछले महीने ही फरवरी में हिमाचल प्रदेश में महिला सीनियर वनडे टूनार्मेंट के दौरान कोच अतुल के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीए की शीर्ष समिति ने कोच के उपर लगे आरोपों की जांच करने के लिए एक जांच समिति गठित करने का फैसला किया है। अतुल ने हालांकि अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि वह अपने खिलाफ लगे आरोपों से हैरान हैं। 53 साल के पूर्व बल्लेबाज अतुल ने भारत के लिए 1994 में 13 वनडे मैच खेले थे और उनके एक अर्धशतक दर्ज है।

Created On :   22 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story