बीबीएल-10 : पर्थ स्कॉर्चर्स से जुड़े जेसन रॉय

BBL-10: Jason Roy associated with Perth Scorchers
बीबीएल-10 : पर्थ स्कॉर्चर्स से जुड़े जेसन रॉय
बीबीएल-10 : पर्थ स्कॉर्चर्स से जुड़े जेसन रॉय
हाईलाइट
  • बीबीएल-10 : पर्थ स्कॉर्चर्स से जुड़े जेसन रॉय

पर्थ, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने शीर्षक्रम को मजबूती देते हुए बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें सीजन के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ करार किया है।

रॉय इस सीजन में हमवतन लियाम लिविंगस्टोन के साथ स्कॉर्चर्स के लिए खेलेंगे। रॉय ने एक बयान में कहा, स्कॉर्चर्स एक मजबूत टीम दिखती है। मैं उस क्लब के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।

200 से अधिक टी20 मैच खेलने वाले रॉय का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 147.51 का स्ट्राइक रेट है।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने जोएल पेरिस का भी टीम से जुड़ने की घोषणा की है। पेरिस का क्लब के साथ यह छठा सीजन होगा।

पर्थ स्कॉर्चर्स टीम : मिच मार्श (कप्तान), जेसन रॉय, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, एश्टन एगर, लियाम लिविंगस्टोन, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, फवाद अहमद, कैमरन गैनन, जेसन बेहरेनडोर्फ, मैट केली, जोएल पेरिस, कर्टिस पैटरसन, एंड्रयू टाई, सैम व्हिटमैन, झाए रिचर्डसन, एश्टन टर्नर।

 

ईजेडए-एसकेपी

Created On :   23 Oct 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story