बीबीएल-10 : अंतिम एकादश में अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति

BBL-10: Maximum 3 foreign players allowed in final XI
बीबीएल-10 : अंतिम एकादश में अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति
बीबीएल-10 : अंतिम एकादश में अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति
हाईलाइट
  • बीबीएल-10 : अंतिम एकादश में अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति

मेलबर्न, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में टीम के अंतिम एकादश में केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी।

पर्थ स्कॉर्चर्स का इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ करार करने के बाद इस फैसले की पुष्टि की गई है।

बीबीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, अंतिम एकादश में क्लब केवल तीन खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं। इस साल से टीम में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 19 कर दी गई है।

क्रिकबज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉबसन के हवाले से कहा, तीसरे विदेशी खिलाड़ी स्लॉट की शुरूआत बिग बैश लीग के विकास में एक प्रमुख मील का पत्थर है और लीग के दसवें सीजन का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका है।

बीबीएल का 10वां सीजन तीन दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होगा।

- -आईएएनएस

ईजेडए-एसकेपी

Created On :   23 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story