ब्रैथवेट का गेंदबाजी एक्शन शक के घेरे में

Brathwaites bowling action is under suspicion
ब्रैथवेट का गेंदबाजी एक्शन शक के घेरे में
ब्रैथवेट का गेंदबाजी एक्शन शक के घेरे में
दुबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर क्रैग ब्रैथवेट का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी जानकारी दी।

ब्रैथवेट का यह एक्शन भारत के खिलाफ सोमवार को समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाया गया था। मैच अधिकारियों ने अब इसकी रिपोर्ट वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन को सौंप दी है।

26 वर्षीय ब्रैथवेट पर इससे पहले अगस्त 2017 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगा था। लेकिन बाद में उनके गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दे दी गई थी।

ब्रैथवेट को 14 सितम्बर तक अपनी गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। हालांकि जब तक उनके गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रखेंगे।

--आईएएनएस

Created On :   8 Sep 2019 1:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story