ब्रिट्स प्रदर्शनी टूर्नामेंट के प्लेआफ मैच से हटे मरे

Brits die from playoff match of exhibition tournament
ब्रिट्स प्रदर्शनी टूर्नामेंट के प्लेआफ मैच से हटे मरे
ब्रिट्स प्रदर्शनी टूर्नामेंट के प्लेआफ मैच से हटे मरे

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ब्रिट्स प्रदर्शनी टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के प्लेआफ मैच से हट गए हैं। लॉन टेनिस एसोसिएशन (एलटीए) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एलटीए ने अपनी वेबसाइट पर कहा, एंडी मरे, कैमरोन नॉरी के साथ होने वाले तीसरे स्थान के प्लेआफ मैच से हट गए हैं। उनकी जगह अब जेम्स वार्ड लेंगे।

पूर्व वल्र्ड नंबर-1 मरे चोट के कारण सात महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद इस चैरिटी टूर्नामेंट से टेनिस में वापसी कर रहे थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई जैमी ने किया है।33 वर्षीय मरे ने पिछले पांच दिन के दौरान चार मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने लियाम ब्रोअडी और वार्ड को हराया था, लेकिन शनिवार को सेमीफाइनल में उन्हें डेन इवांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तीन बार ओलंपिक चैंपियन मरे ने हाल में कहा था कि सामाजिक दूरी के नियमों के अभाव के कारण नोवाक जोकोविक के एड्रिया टूर ने टेनिस को बदनाम कर दिया है।

 

Created On :   28 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story