कोरोना संक्रमित फुटबाल क्लब के डॉक्टर ने की आत्महत्या
पेरिस, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के लीग-1 फुटबाल क्लब रीम्स के कोरोनावायरस संक्रमित डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने आत्महत्या कर ली है।
गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के अखबार ले पेरिसियन ने कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमित होने के बाद गोंजालेज ने आत्महत्या कर ली है। रीम्स क्लब के अध्यक्ष जीन पियरे कैयलोट ने कहा कि गोंजालेज की आत्महत्या से क्लब बहुत दुखी है।
रीम्स क्लब ने भी अपने डॉक्टर के आत्महत्या करने की पुष्टि की है। क्ल्ब के अध्यक्ष ने कहा, गोंजालेज की मौत खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। इस महामारी ने रिम्स के दिल को दुखी कर दिया है। उन्होंने 20 वर्षों से अधिक समय तक अत्यंत व्यावसायिकता और निस्वार्थ भाव से काम किया।
फ्रांस कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां अब तक करीब 8000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
Created On :   6 April 2020 6:02 PM IST