कोरोनावायरस : पाकिस्तान, बांग्लादेश के टेस्ट, वनडे स्थगित

Coronavirus: Pakistan, Bangladesh test, ODI postponed
कोरोनावायरस : पाकिस्तान, बांग्लादेश के टेस्ट, वनडे स्थगित
कोरोनावायरस : पाकिस्तान, बांग्लादेश के टेस्ट, वनडे स्थगित
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : पाकिस्तान
  • बांग्लादेश के टेस्ट
  • वनडे स्थगित

डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोनावायरस के कारण बांग्लादेश के साथ होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया है। बांग्लादेश की टीम को 29 मार्च को कराची पहुंचना था, जहां उसे मेजबान पाकिस्तान के साथ एक अप्रैल को वनडे और फिर पांच से नौ अप्रैल तक टेस्ट मैच खेलना था। पीसीबी ने सोमवार को एक बयान में कहा, पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने कराची में होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित करने का फैसला किया है।

पीसीबी ने साथ ही कहा, दोनों बोर्ड अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को पूरा करने के लिए भविष्य में मिलकर काम करेगी। दोनों देशो के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में सात से 10 अप्रैल तक खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने पारी और 44 रनों से जीता था। पाकिस्तान ने साथ ही 25 मार्च से शुरू होने वाले अपने घरेलू वनडे टूर्नामेंट पाकिस्तान कप को भी स्थगित करने का फैसला किया है।

 

Created On :   16 March 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story