यूएई में 31 मार्च तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित

Cricket activities suspended in UAE till 31 March
यूएई में 31 मार्च तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित
यूएई में 31 मार्च तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित
हाईलाइट
  • यूएई में 31 मार्च तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित

डिजिटल डेस्क, दुबई। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में 31 मार्च तक कोरोनावायरस के कारण सभी आयु वर्ग की क्रिकेट गतिविधियों को तत्तकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यूएई में अभी तक कोरोनावायरस के 98 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, लेकिन एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। ईसीबी ने एक बयान में कहा, हम 31 मार्च, 2020 तक सभी आयु वर्ग में काउंसिल/क्लब/अकादमी/टीमों के मैचों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हैं।

बोर्ड ने कहा है कि सरकार से आदेश मिलने के बाद ही क्रिकेट गतिविधियां चालू होंगी। इस बीमारी के कारण दुनियाभर में तमाम खेल गतिविधियों को निलंबित या स्थगित कर दिया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज भी स्थगित कर दी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

 

Created On :   16 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story