क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान टेस्ट, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को किया स्थगित

Cricket Australia postponed Afghanistan Test, New Zealand ODI
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान टेस्ट, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को किया स्थगित
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान टेस्ट, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को किया स्थगित
हाईलाइट
  • क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान टेस्ट
  • न्यूजीलैंड वनडे को किया स्थगित

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2021-22 तक के लिए स्थगित कर दिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने पिछले मई में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच का कार्यक्रम जारी कर दिया था और बताया था कि यह मैच नवंबर में खेला जाना था। लेकिन कोविड-19 के कारण लीग 10 नवंबर को खत्म होनी है। ऐसे में आईपीएल में खेलने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में हिस्सा लेने से पहले दो सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले के हवाले से लिखा है, क्रिकेट आस्ट्रेलिया अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ मैचों की मेजबानी को लेकर काम कर रहा है। उम्मीद है कि कोविड-19 की पाबंदियों में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, हम सभी ने इस सीरीज की मेजबानी के लिए काफी मेहनत की है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय यातायात और क्वारंटीन पाबंदियों के कारण इस सीरीज को बाद में आयोजित किया जाएगा।

Created On :   25 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story