B'day: टीम इंडिया के कोच शास्त्री हुए 58 साल के, खिलाड़ियों ने दी बधाई

Cricket coach Shastri turns 58, players congratulate him
B'day: टीम इंडिया के कोच शास्त्री हुए 58 साल के, खिलाड़ियों ने दी बधाई
B'day: टीम इंडिया के कोच शास्त्री हुए 58 साल के, खिलाड़ियों ने दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री बुधवार को 58 साल के हो गए। इस दौरान क्रिकेट जगत ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में शास्त्री के साथ खेल चुके सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे रवि। आपका जीवन मंगलमय हो। भारत और मुंबई के लिए खेलने वाली यादें आज भी ताजा हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, बहुत सारे लोग कॉन्फिडेंट होते हैं, लेकिन कुछ ही लोग बहादुर होते हैं। हैप्पी बर्थडे रवि भाई। गॉड ब्लेस। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, आपको ढेर सारी खुशियां और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं रवि भाई। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।

उनके अलावा पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव, सुरेश रैना, कुलदीप यादव और भारतीय टीम के चयनकर्ता प्रमुख सुनील जोशी ने भी शास्त्री को जन्मदिन की बधाई दी है।

1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे शास्त्री भारत के लिए 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 80 टेस्ट में 35.79 की औसत से 3830 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक, एक दोहरा शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। शास्त्री ने टेस्ट में कुल 151 विकेट भी लिए हैं।

 

Created On :   27 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story