India vs England: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हुआ ये तेज गेंदबाज

- मैनचेस्टर में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला
- प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह हुए चोटिल
- सीरीज में अभी तक नहीं खेले एक भी मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन, इससे पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए हैं।
भारत के सहायक कोच रायन टेन डोश्चेट ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, बॉलिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई। इसके बाद वे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सके।
नेट पर बॉलिंग के दौरान हुए चोटिल
डोश्चेट ने बताया कि अर्शदीप सिंह गुरुवार को चौथे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। नेट में बॉलिंग के दौरान वे गेंद रोकने की कोशिश में खुद को इंजर्ड कर बैठे। सहायक कोच ने आगे बताया कि बॉलिंग के दौरान अर्शदीप के हाथ में कट लग गया। ये कट कितना गहरा है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। अगर उन्हें हाथ में टांके लगाने की जरूरत पड़ी तो उनका प्रैक्टिस करना भी मुश्किल हो जाएगा।
भारत को होगा नुकसान!
शॉर्ट फार्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके अर्शदीप सिंह को अभी एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें इंग्लैंड गई 19 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। सीरीज के तीन टेस्ट मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर के रूप में 5 तेज गेंदबाज और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को मौका दिया है। अर्शदीप को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
अगर मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम बदलाव करने के बारे में सोचे तो अर्शदीप को खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, टीम इंडिया ने अब तक हुए मुकाबलों में ज्यादा से ज्यादा 3 ही पेसर्स को मौका दिया है। जिनमें बुमराह, सिराज और आकाशदीप बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। तीनों के नाम सीरीज में 10 से ज्यादा विकेट हैं। ऐसे में फिट होने पर भी अर्शदीप को मौका मिलना मुश्किल ही है।
Created On :   17 July 2025 9:23 PM IST