West Indies Vs Australia: वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 27 रन पर समेटा, टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर

- ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से जीता किंगस्टन टेस्ट
- 204 रन के टारगेट चेज कर रही वेस्टइंडीज की टीम 27 रन पर सिमटी
- बोलैंड ने ली हैट्रिक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला किंग्स्टन में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ कंगारू टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, अपनी दूसरी पारी में पूरी वेस्टइंडीज की टीम 27 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा कम स्कोर है। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है जो कि साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर सिमट गई थी।
204 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी वेस्टइंडीज
मैच की बात करें तो इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 143 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 121 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज को 204 रन का टारगेट मिला।
टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं सकी। उसके 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। जस्टिन ग्रीव्स ही अकेले ऐसे बैटर रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ। उन्होंने 24 गेंद में 11 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27 रन सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 और बोलैंड ने 3 विकेट लिये। जोश हेजलवुड के खाते में एक विकेट आया। बोलैंड ने ग्रीव्स , शमार जोसेफ और जोमेल वारिकन को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक ली।
वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क ने इस मैच में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए और वह यह कारनामा करने वाले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लायन के चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने।
Created On :   15 July 2025 8:54 PM IST