BCCI Revenue: फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में BCCI ने की बंपर कमाई, अकेले IPL से ही कमाए इतने करोड़

- बीते दो फाइनेंशियल ईयर मुकाबले इस साल बीसीसीआई ने की बंपर कमाई
- 2023-24 में कमाए 9742 करोड़ रुपए
- कुल कमाई का 59 फीसदी हिस्सा आईपीएल से आया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर (वित्त वर्ष) 2023-24 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इंटरनेशनल मैच खेलने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी काफी रिवेन्यू जनरेट करने वाले बीसीसीआई ने कुल 9742 करोड़ रुपए कमाए।
आईपीएल आय का सबसे बड़ा सोर्स
फर्म रेडिफ्यूजन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा IPL से आया। रिपोर्ट में बताया गया कि अकेले इंडियन प्रीमियर लीग से ही बीसीसीआई को 5,761 करोड़ रुपए की कमाई हुई। यानी बोर्ड की कुल कमाई का 59% हिस्सा IPL से आया।
इतने करोड़ रिजर्व में..
रेडिफ्यूजन के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गोयल ने कहा, BCCI के पास रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट को व्यवसायिक बनाने की बड़ी क्षमता है, जिससे गैर-आईपीएल राजस्व बढ़ सकता है। बोर्ड के पास इस समय करीब 30,000 करोड़ रुपए रिजर्व में है, जिस पर उसे हर साल लगभग 1,000 करोड़ रुपए ब्याज मिलता है।
ऐसे कमाई करता है बोर्ड
माइखेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में आईपीएल से 5,761 करोड़ रुपये की कमाई करने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1,042 करोड़ रुपये ICC के शेयर से, 987 करोड़ रुपये रिजर्व्स और इनवेस्टमेंट्स से, 378 करोड़ रुपये WPL से और 361 करोड़ रुपये टिकट सेल्स और कमर्शियल राइट्स के जरिए कमाए।
पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में की बंपर कमाई
2023-24 फाइनेंशियल ईयर में जहां बीसीसीआई की कुल कमाई 9,741 करोड़ रुपये रही। वहीं, इससे पहले वाले साल यानी 2022-23 में बोर्ड ने 6,820 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह वित्त वर्ष 2023-24 में बोर्ड को 2,921 करोड़ रुपये की ज्यादा कमाई हुई। वहीं 2021-22 में बीसीसीआई ने 4,230 करोड़ रुपये कमाए थे। देखा जाए तो बीसीसीआई को इन दो सालों में करीब 5 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
Created On :   19 July 2025 12:16 AM IST