Cricket News: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे आंद्रे रसेल! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे विदाई मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे आंद्रे रसेल! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे विदाई मैच
  • निकोलस पूरन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ले सकते हैं संन्यास
  • वेस्टइंडीज को दो बार बना चुके हैं टी-20 का विश्व चैंपियन
  • दो महीने पहले निकोलस पूरन ने भी किया था संन्यास का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के लीजेंड क्रिकेटर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में से एक उनका विदाई मैच होगा। रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया गया है।

यदि रसेल रिटायरमेंट लेते हैं तो 2 महीने के अंदर वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 9 जून से निकोलस पूरन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। बता दें कि रसेल वेस्टइंडीज को दो टी-20 वर्ल्डकप जिता चुका हैं। वह 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का अहम हिस्सा थे।

टी-20 विश्वकप में 7 महीने से कम का समय बाकी

रसेल बीते 6 सालों में वेस्टइंडीज के इकलौते ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने 84 से ज्यादा मैच खेले हैं। उनका संन्यास लेना इसलिए चौंकाने वाला हो सकता है क्योंकि 7 महीने बाद भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्डकप खेला जाना है। ऐसे में उनके जैसे खतरनाक टी-20 प्लेयर का रिटायर होना वेस्टइंडीज के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

बता दें कि एक समय क्रिकेट की दुनिया पर एकछत्र राज करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। हाल ही में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 की करारी हार मिली। किंगस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में तो पूरी टीम महज 27 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स सर विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड और ब्रायन लारा से क्रिकेट रिवाइव करने के लिए जरूरी बदलावों पर चर्चा की है।

Created On :   17 July 2025 1:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story