द. कोरिया से 14 नवंबर को दोस्ताना मैच खेलेगा मेक्सिको

द. कोरिया से 14 नवंबर को दोस्ताना मैच खेलेगा मेक्सिको
द. कोरिया से 14 नवंबर को दोस्ताना मैच खेलेगा मेक्सिको
हाईलाइट
  • द. कोरिया से 14 नवंबर को दोस्ताना मैच खेलेगा मेक्सिको

मेक्सिको सिटी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेक्सिको की फुटबाल टीम अगले महीने दक्षिण कोरिया के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगा ताकि वह 2021 गोल्ड कप और कॉकाकाफ विश्व कप क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत दी सके।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच आस्ट्रिया में 14 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मेक्सिको ने दक्षिण कोरिया के साथ अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसने सात जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं।

मेक्सिको की टीम उन पांच टीमों में से एक है, जो पहले ही 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स के अंतिम चरण के लिए प्रवेश कर चुकी है। अन्य टीमों में अमेरिका, कोस्टा रिका, जमैका और होंडुरस शामिल है।

मेक्सिको ने पिछले सप्ताह ही खेले गए एक दोस्ताना मैच में नीदरलैंडस को 1-0 से हराया था और अब उसे मंगलवार को अल्जेरिया से भिड़ना है।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   13 Oct 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story