एड्रियन ओपन: ज्वेरेव को हराने के बाद रो पड़े जोकोविक

Djokovic wept after defeating Zverev
एड्रियन ओपन: ज्वेरेव को हराने के बाद रो पड़े जोकोविक
एड्रियन ओपन: ज्वेरेव को हराने के बाद रो पड़े जोकोविक

डिजिटल डेस्क, बेलग्रेड। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक एड्रियन ओपन में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद रोने लगे। जोकोविक ने रविवार को खेले गए मैच में ज्वेरेव को मात दी लेकिन वह टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सके। इस टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण के खत्म होने के बाद जोकोविक, ज्वेरेव और फिलिप क्राजिनोविक का जीत-हार का रिकार्ड बराबर का था, लेकिन फिलिप सर्वश्रेष्ठ गेम्स के अच्छे रिकार्ड के चलते दूसरे राउंड में पहुंच गए।

जोकोविक ने मैच के बाद कहा कि वह हार के कारण नहीं बल्कि इस कोर्ट पर वापस आकर खेलने और इससे जुड़ी यादों के लिए रो रहे थे। टेनिस डॉट कॉम के मुताबिक जोकोविक ने कहा, मैं आज कोर्ट पर काफी भावुक हूं। बचपन की यादें ताजा हो गईं, जिसमें इस कोर्ट पर बड़े होने की यादें भी हैं। मैं यहां काफी युवा अवस्था में खेला था। उन्होंने कहा, मैं काफी खुश हूं और यह आंसू खुशी के आंसू हैं। मैं जहां से आया हूं उस जगह को कुछ वापस देना चाहता हूं और अपने बचपन के बारे में सचेत रहना चाहता हूं।

 

Created On :   15 Jun 2020 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story