रॉयल्स की मानसिक स्वास्थ संबंधी मुहिम का हिस्सा बने द्रविड़

Dravid became a part of the mental health campaign of Royals
रॉयल्स की मानसिक स्वास्थ संबंधी मुहिम का हिस्सा बने द्रविड़
रॉयल्स की मानसिक स्वास्थ संबंधी मुहिम का हिस्सा बने द्रविड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के फाउंडेशन ने देश में मानसिक सवास्थ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक मुहिम शुरू की है और इसके साथ उसने भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, मैक्लीन अस्पताल, और डॉ. एन.एस. वाहिया फाउंडेशन को अपने साथ जोड़ा है। इस मुहिम का मकसद मानसिक स्वास्थ को लेकर होने वाली चर्चा, इसके प्रति जागरूकता फैलना और इसका हमारे शरीर, दिमाग और आत्मा पर क्या असर पड़ता है, इस पर ध्यान देना है।

इसका नाम दिया गया है- द रॉयल कन्र्वसेशन-माइंड, बॉडी, और सोल रखा गया है। तीन भागों में होने वाली इस सीरीज में सप्ताह के अंत में वेबिनार के माध्यम से मानसिक स्वास्थ पर चर्चा की जाएगी। द्रविड़ आईपीएल में रॉयल्स के साथ खेले भी हैं और टीम के कप्तान तथा कोच भी रहे हैं।

इसका पहला सीजन बुधवार शाम को लांच होगा जिसमें रॉयल्स फ्रेंचाइजी के फिजियोथैरेपिस्ट गॉन ग्लोस्टर ने एन.एस. वाहिया फाउंडेशन के इपस्ति वाहिया और मैक्लीन अस्पताल की लिसो कोयने के साथ हिस्सा लिया। राहुल द्रविड़ इससे विशेष अतिथि के रूप में जुड़ेंगे।

 

Created On :   27 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story