विजडन इंडिया के पोल में द्रविड़ ने सचिन को पीछे छोड़ा

Dravid left behind Sachin in Wisden India poll
विजडन इंडिया के पोल में द्रविड़ ने सचिन को पीछे छोड़ा
विजडन इंडिया के पोल में द्रविड़ ने सचिन को पीछे छोड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने विजडन द्वारा किए गए भारत के सर्वकालिक महान टेस्ट बल्लेबाजों के मत सर्वेक्षण में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। विजडन इंडिया का यह पोल फेसबुक पर किया गया था जिसमें 11,400 वोट पड़े जिसमें से 52 प्रतिशत द्रविड़ के हिस्से में आए। इसमें भारत के कुल 16 बल्लेबाज शामिल थे। राहुल, सचिन के अलावा इस सूची में सुनील गावस्कर और विराट कोहली भी थे। गावस्कर ने तीसरे स्थान के लिए कोहली को हरा दिया।

विजडन इंडिया ने कहा, द्रविड़ को कुल 11,400 प्रशंसकों में से 52 प्रतिशत के वोट मिले। वह मंगलवार सुबह तक पीछे थे। द्रविड़ ने अपने खेलने वाले दिनों की तरह ही अंत तक लड़ाई लड़ी और जीती। द्रविड़ और सचिन को दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। दोनों के नाम टेस्ट और वनडे में 10,000 से ज्यादा रन हैं।

 

Created On :   24 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story