- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- England-Windies players have to make up their minds again: Hussain
दैनिक भास्कर हिंदी: इंग्लैंड-विंडीज खिलाड़ियों को फिर से अपना दिमाग तैयार करना होगा : हुसैन

हाईलाइट
- इंग्लैंड-विंडीज खिलाड़ियों को फिर से अपना दिमाग तैयार करना होगा : हुसैन
डिजिटल डेस्क, लंदन। पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने दिमाग को फिर से तैयार करना, गेंद को नहीं चमकाना और विकेट मिलने के बाद सामूहिक रूप से जश्न मनाना है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
हुसैन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, अपने दिमाग को प्रशिक्षित करने के लिए कुछ चीजें उन्होंने 10 साल तक की हैं। क्रिकेट की गेंद को चमकाना, विकेट मिलने पर जश्न मनाना, उनके लिए मुश्किल काम होगा। क्रिकेट बॉल को चमकाने के लिए वे पहले लार का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए उन्हें मानसिक तौर पर खुद को फिर से प्रशिक्षित करना होगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, हालांकि यह सीरीज ब्रिटेन सरकार द्वारा खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की मंजूरी मिलने पर निर्भर है।
पूर्व कप्तान ने कहा, टीमों के पास खाली स्टेडियम में खुद का माहौल बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाले खेल के अन्य पहलुओं का होना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी। पहला मैच हैंपशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिटनेस स्तर थोड़ा गिरा है, धीरे-धीरे सुधार होगा : नीरज
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका में पुलिस के प्रति भय, अविश्वास है : ओनूहा
दैनिक भास्कर हिंदी: जापान के पूर्व फुटबॉलर कानाजाकी कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: डीन जोन्स का सुझाव- न्यूजीलैंड में कराया जा सकता है टी 20 विश्व कप
दैनिक भास्कर हिंदी: खेल पुरस्कार: नेशनल स्पोटर्स अवॉर्ड की अंतिम तारीख 22 जून तक बढ़ी