पदार्पण के बाद से पहली बार बिना वनडे शतक के साल खत्म करेंगे कोहली

For the first time since debut, Kohli will finish the year without an ODI century
पदार्पण के बाद से पहली बार बिना वनडे शतक के साल खत्म करेंगे कोहली
पदार्पण के बाद से पहली बार बिना वनडे शतक के साल खत्म करेंगे कोहली
हाईलाइट
  • पदार्पण के बाद से पहली बार बिना वनडे शतक के साल खत्म करेंगे कोहली

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से पहली बार बिना शतक के किसी साल का समापन करेंगे।

कोहली ने साथ ही अपने वनडे पदार्पण के बाद से पहली बार किसी एक कैलेंडर में 10 से कम शतक बनाया है।

कोहली ने अपने पदार्पण के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है और वह एक मात्र बल्लेबाज हैं, जो फिलहाल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों की संख्या के करीब है।

सचिन के नाम वनडे में 49 शतक है और कोहली अब सचिन के 49 शतक से मात्र छह ही शतक दूर है।

32 वर्षीय कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में शतक से मात्र 11 रन से चूक गए थे जबकि तीसरे वनडे में 63 रन बनाए, जोकि वनडे में उनका 60वां अर्धशतक है। कोहली ने इसके साथ ही वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय कप्तान का 2011 के बाद से पहली बार बल्लेबाजी औसत कम रहा है। वह 47.88 की औसत से 2020 साल का समापन करेंगे जोकि किसी एक कैलेंडर चौथा सबसे कम औसत है।

कोहली ने 2008, 2010 और 2011 में ही वनडे में 50 से कम की औसत से बल्लेबाजी की थी। 2012 और 2019 तक उनका औसत कभी भी 50 से नीचे नहीं रहा है।

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   2 Dec 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story