पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार का राजस्थान में हुआ एक्सीडेंट, रणथंभौर घूमने जा रहे थे 

 पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार का राजस्थान में हुआ एक्सीडेंट, रणथंभौर घूमने जा रहे थे 
हाईलाइट
  • अजहरुद्दीन को नहीं आई चोट
  • गाड़ी बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
  • राजस्थान के सोरवाल की घटना

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार आज राजस्थान के सोरवाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, उनके निजी सहायक के अनुसार अजहरुद्दीन बिलकुल ठीक हैं।  हालांकि, इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।  जानकारी के मुताबिक,  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन रणथंभौर घूमने जा रहे थे, तभी उनकी कार सवाईमाधोपुर के पास सूरवाल में हादसे का शिकार हो गई। कार कई बार पलटने के बाद सड़क के दूसरी ओर एक होटल में घुस गई। होटल में काम करने वाला एक युवक घायल हो गया। एयरबैग खुल जाने के कारण कार में आगे बैठे लोगों को चोट नहीं आई। 

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे की मौत भी कार दुर्घटना में ही हुई थी। अजहरुद्दीन का जन्म 8 फरवरी 1960 को हैदराबाद में हुआ था। क्रिकेटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजहरुद्दीन सांसद तक का सफर पूरा कर चुके हैं। मोहम्‍मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के एक मात्र क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने 1984 में कोलकाता से अपना डेब्‍यू किया और उस मैच में शतक के साथ शुरूआत की। इस मैच में उन्‍होंने 110 रन बनाये। इसके बात सीरीज के अगले दो मैचों चेन्‍नई में 105 और कानपुर में 122 रन के साथ सेंचुरी की हैट्रिक लगा  दी। ये कमाल करने वाले वो अकेले खिलाड़ी हैं। मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने अपने पहले और आखिरी दोनों टेस्‍ट में शतक बनाये हैं। 

Created On :   30 Dec 2020 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story