पूर्व फुटबालर पी.के. बनर्जी फुल सपोर्ट वेंटीलेटर पर : अस्पताल

Former footballer PK Banerjee on full support ventilator: Hospital
पूर्व फुटबालर पी.के. बनर्जी फुल सपोर्ट वेंटीलेटर पर : अस्पताल
पूर्व फुटबालर पी.के. बनर्जी फुल सपोर्ट वेंटीलेटर पर : अस्पताल
हाईलाइट
  • पूर्व फुटबालर पी.के. बनर्जी फुल सपोर्ट वेंटीलेटर पर : अस्पताल

कोलकाता, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारत के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी पी.के. बनर्जी का स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण उन्हें फुल सपोर्ट वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, वह पिछले दो सप्ताह से आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। काफी प्रयासों के बाद भी कल उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई और वह अभी तक गंभीर हालत में हैं। इस समय वह फुल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

उन्होंने कहा, डॉक्टरों की टीम जो उनका इलाज कर रही है उसने उनके परिवार को इस बात की जानकारी दे दी है।

बनर्जी पिछले महीने भर से सीन में संक्रमण से जूझ रहे हैं और विशेषज्ञों का पैनल उनका इलाज कर रहे हैं।

Created On :   17 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story