क्रिकेट: गंभीर और पठान ने कहा, 'कैप्टन कूल' धोनी को भी आता है गुस्सा

क्रिकेट: गंभीर और पठान ने कहा, 'कैप्टन कूल' धोनी को भी आता है गुस्सा

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि धोनी कभी अपना आपा नहीं खोते। आईपीएल और भारतीय टीम में भी कई बार देखा गया है, जब धोनी के चेहरे पर गुस्सा उतर आया था। धोनी के साथ लंबे अरसे तक खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि, लोग कहतें हैं कि उन्होंने धोनी को कभी गुस्सा होते नहीं देखा, लेकिन मैंने कई बार देखा है।

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट केनेक्टेड पर बात चीत के दौरान कहा कि, वह भी इंसान हैं और वह भी प्रतिक्रियाएं देते हैं। ऐसा करने में कुछ गलत नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स में भी, अगर फील्डिंग छूटती है और कोई कैच छोड़ता है, तो हां वो गुस्सा होते हैं। हां वे शांत रहते हैं निश्चित तौर पर बाकी कप्तानों की तुलना में वह काफी शांत रहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी गंभीर की बात में हामी भरी और कहा, हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मनोरंजन करें और धोनी ऐसे ही खिलाड़ी हैं। वह सीमारेखा को लांघते नहीं हैं और अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो यह काफी कम हुआ है। लेकिन जैसा गंभीर ने कहा, हम सभी इंसान हैं।

धोनी ने प्रेक्टिस के दौरान फेंक दिया था बल्ला
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक वाक्या याद करते हुए बताया, 2006-07 में वार्मअप में हमने तय किया था कि, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वो बाएं हाथ से और बाएं हाथ के बल्लेबाज दाएं हाथ से बल्लेबाजी करेंगे। वार्मअप खत्म करने के बाद हम अभ्यास करने लगे और दो टीमें बनीं। उन्होंने कहा, धोनी को आउट दे दिया गया था और उन्हें लगा था कि वह आउट नहीं हैं। उन्होंने अपना बल्ला फेंका और ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए और फिर प्रेक्टिस के लिए देर से आए, वो भी गुस्सा होते हैं।

Created On :   12 May 2020 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story