गोल्फ : अगस्ता मास्टर्स में कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बने लैंगर

Golf: Langer becomes the oldest golfer to make the cut at Augusta Masters
गोल्फ : अगस्ता मास्टर्स में कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बने लैंगर
गोल्फ : अगस्ता मास्टर्स में कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बने लैंगर
हाईलाइट
  • गोल्फ : अगस्ता मास्टर्स में कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बने लैंगर

अगस्ता (अमेरिका), 14 नवंबर (आईएएनएस)। जर्मनी के बेर्नार्ड लैंगर अगस्ता मास्टर्स में 36 होल कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बन गए हैं।

लैंगर ने शुक्रवार को 63 साल 78 दिन की आयु में कट हासिल किया। लैंगर ने साल 2000 में अमेरिका के टॉमी एरॉन द्वारा बनाया गया रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। लैंगर ने टॉमी का रिकार्ड 33 दिनों के अंतर से तोड़ा।

लैंगर ने ओपनिंग राउंड में 68 का कार्ड खेला और फिर दूसरे राउंड में73 का। इस तरह वह थ्री अंडर स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर रहे। टॉप 50 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए कट हासिल किया।

लैंगर ने अपना पहला मेजर 1976 में खेला था। वह 1985 और 1993 में अगस्ता मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं।

जेएनएस

Created On :   14 Nov 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story