- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Hallep withdraws from Palermo Ladies Open, disappointment among organizers
दैनिक भास्कर हिंदी: पालेर्मो लेडीज ओपन से हटीं हालेप, आयोजकों में निराशा

हाईलाइट
- पालेर्मो लेडीज ओपन से हटीं हालेप, आयोजकों में निराशा
डिजिटल डेस्क, रोम। वल्र्ड नंबर-2 रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप अगले महीने होने वाले पालेर्मो लेडीज ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं। हालेप ने यह फैसला मेजबान इटली के उस फैसले के बाद लिया है, जिसमें उसने कोविड-19 महामारी के बीच रोमानिया और बुल्गारिया से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है। आयोजकों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
टूर्नामेंट की वेबसाइट पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, सिमोना हालेप ने पालेर्मो लेडीज ओपन टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह रोमानियाई खिलाड़ी के प्रबंधक वर्जीनिया रूजिक द्वारा सूचित किया गया है। रूजिक ने कहा है कि यह निर्णय कोविड-19 रोधी प्रावधानों के कारण लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि रोमानिया या बुल्गारिया से आने वाले सभी लोगों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य है।
टूर्नामेंट के निदेशक ओलिवियरो पाल्मा ने कहा, हमने दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी द्वारा 31वें पालेर्मो लेडीज ओपन में उनकी भागीदारी को रद्द करने का निर्णय को कड़वाहट के साथ लिया है। उन्होंने कहा, हमने उनके स्टाफ को बताया कि पेशेवर खिलाड़ियों के लिए क्वारंटाइन की बाध्यता नहीं है। फिर भी हालेप के स्टाफ ने ही हमारे सभी प्रयासों को विफल करते हुए हमें अंतिम निर्णय दिया। हम बेहद निराश हैं। पालेर्मो लेडीज ओपन तीन अगस्त से शुरू होगा, जोकि नौ अगस्त तक चलेगा। कोरोनावायरस के कारण करीब पांच माह के ब्रेक के बाद डब्ल्यूटी की पहली पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट होगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी इंडिया के तकनीकी प्रतिनिधियों, अधिकारियों के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
दैनिक भास्कर हिंदी: लैंगर ने 2001 में गिलक्रिस्ट की गर्दन पकड़ने की घटना को याद किया
दैनिक भास्कर हिंदी: मैनचेस्टर सिटी हमेशा सिल्वा का आभारी रहेगा : गार्डियोला
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना और क्रिकेट को एक साथ रहना होगा : पीसीबी सीईओ