हार्दिक पांड्या ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से नताशा स्टेनकोविक से की शादी, आज उदयपुर में लेंगे सात फेरे
- सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें
- सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर की तस्वीरें
- हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से वैलेंटाइन डे के मौके पर की शादी
- हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से वैलेंटाइन डे मौके की शादी
डिजिटल डेस्क मुंंबई। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से वैलेंटाइन डे मौके पर फिर से शादी रचा ली है। कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की है। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। शादी में कपल का 4 साल का बेटा अगस्तया भी मौजूद रहा। बता दें कि, हार्दिक और नताशा ने 2020 कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन कोविड की वजह से शादी में कम लोग ही शामिल हो पाए थे। ऐसे में अब कपल ने पूरे रीति रिवाजों के साथ धूम धाम से शादी रचा ली है। कपल आज उदयपुर में हिंदू रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे।
हार्दिक ने शेयर की तस्वीरें
बता दें कि, हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। फोटोज पोस्ट करते हुए हार्दिक ने लिखा, 'हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के दौरान अपने परिवार और दोस्तों को पाकर धन्य हैं।'
शानदार लुक में आए नजर
हार्दिक नताशा की शादी की फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही है। शादी में हार्दिक पंड्या ने काले रंग का टक्सीडो सूट पहना हुआ था। वहीं नताशा सफेद गाउन में बेहद प्यारी लग रही थीं। इसे साथ ही उनका बेटा भी ब्लैक सूट में क्यूट लग रहा था। शादी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें हार्दिक और नताशा बॉलीवुड गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
क्रेिकेटर ईशान किशन रहे मौजूद
हार्दिक नताशा की ग्रैंड शादी में क्रुणाल पंड्या और उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और कमेंटेटर जतिन सप्रू भी शादी में मौजूद रहे। हार्दिक के फैंस उन्हें शादी की बधाईंया दे रहे हैं।
Created On :   15 Feb 2023 12:03 PM IST