SC: BCCI बनाम बिहार क्रिकेट संघ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बुधवार को

Hearing in Supreme Court on BCCI vs Bihar Cricket Association case on Wednesday
SC: BCCI बनाम बिहार क्रिकेट संघ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बुधवार को
SC: BCCI बनाम बिहार क्रिकेट संघ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बुधवार को
हाईलाइट
  • बीसीसीआई बनाम बिहार क्रिकेट संघ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बुधवार को

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को भारत के शरद अरविंद बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बनाम बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) मामले की सुनवाई करेगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि कुछ अपीले लंबित पड़ी हैं, जिन पर सुनवाई की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, मामले की सुनवाई बुधवार को होनी है और कुछ अपीले हैं जो लंबित पड़ी हैं। बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक, यह जरूरी है कि बोर्ड किसी भी सुधार के लिए शीर्ष अदालत के पास जाए। अधिकारी ने कहा कि SC के सामने राष्ट्रीय हित के तमाम मुद्दे होते हैं और ऐसे में यह बात समझ में आती है कि खेल प्राथमिकता नहीं रह जाता।

ऐसी स्थिति में जहां आवश्यकता या चुनौती के लिए सुधार जरूरी हो, यह संगठन के लिए काफी मुश्किल हो जाता है और फिर खेल अपना महत्व खो देता है। ऐसे में जरूरी है कि सुधारों के लिए साधारण प्रक्रिया का पालन किया जाए, जिससे यह संविधान को एक शक्ति दे जो पूरे विश्व की खेल संस्थाओं के पास है।

 

Created On :   21 July 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story