होबार्ट हरीकैंस के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने कोविड-19 पॉजिटिव

Hobart Hurricanes leg-spinner Sandeep Lamichan Kovid-19 positive
होबार्ट हरीकैंस के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने कोविड-19 पॉजिटिव
होबार्ट हरीकैंस के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने कोविड-19 पॉजिटिव
हाईलाइट
  • होबार्ट हरीकैंस के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने कोविड-19 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, सिडनी। बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरीकैंस के साथ करार करने वाले नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीबीएल का 10वां सीजन 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लामिछाने ने कहा, सभी को नमस्कार। यह मेरा फर्ज है कि मैं आप सभी को इस बात से अवगत कराऊं की मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुधवार से मेरे शरीर में दर्द हो रहा था। लेकिन मेरा स्वास्थ ठीक हो रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं दोबारा मैदान पर लौटूंगा। दुआओं में याद रखिएगा।

यह लेग स्पिनर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका इस खिलाड़ी को नहीं मिला था। लामिछाने बीबीएल के शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाएंगे। वह दिसंबर के मध्य में आस्ट्रेलिया पहुंचेगे और दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहेंगे। वह हरीकैंस के 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह बीबीएल के इससे पहले के दो सीजनों में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेले हैं।

Created On :   28 Nov 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story