अपने पहले मैच में ही शमी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

अपने पहले मैच में ही शमी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय
हाईलाइट
  • चेतन शर्मा ने 1987 में हैट्रिक ली थी
  • मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले 10वें गेंदबाज
  • शमी ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को हुए ICC वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भात ने जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है। शमी ने मैच के लास्ट ओवर में तीन बॉल पर लगातार तीन विकेट लिए, ऐसा करने वाले वह दसवें बॉलर और दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

मोहम्मद शमी के वनडे करियर में उनकी यह पहली हैट्रिक है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2019 में किसी गेंदबाज की भी यह पहली हैट्रिक है। शमी ने 40 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला मैच खेला था। वनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद शमी को जगह मिली थी। मोहम्मद शमी के पहले वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारतीय खिलाड़ी चेतन शर्मा थे, जिन्होंने 1987 के वर्ल्ड कप में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके थे। 

 

वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक

1. चेतन शर्मा, 1987

2. सकलेन मुश्ताक, 1999

3. चमिंडा वास, 2003

4. ब्रेट ली, 2003

5. लसिथ मलिंगा, 2007 (4 in 4)

6. केमार रोच, 2011

7. लसिथ मलिंगा, 2011

8. स्टीवन फिन, 2015

9. जेपी डुमनी, 2015

10. मोहम्मद शमी, 2019
 

Created On :   22 Jun 2019 6:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story