Ind Vs Eng 1st Test Day: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 257/6, फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत

India vs England Live score 1st Test Day 3 India vs England first test match Live updates Virat Kohli vs Joe Root
Ind Vs Eng 1st Test Day: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 257/6, फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत
Ind Vs Eng 1st Test Day: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 257/6, फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत
हाईलाइट
  • 35 साल से चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत नहीं हारा
  • भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है पहला टेस्ट मैच

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 33 रन और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत है। इससे पहले तीसरे दिने के खेल को आगे बढ़ाते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के सामने 10 विकेट के नुकसान पर 578 रन बनाएं। 

रूट के नाम रहा दूसरा दिन
दूसरे दिन का खेल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के नाम रहा। रूट ने 377 गेंदों पर 218 रनों की शानदारी पहली खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रूट भारतीय जमीन पर पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले नवंबर, 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रनों की पारी खेली थी। 

 

ऐसे गिर इंग्लैंड के 10 विकेट

  • पहला विकेट 63-1 (रोरी बर्न्स, 23.5)
  • दूसरा विकेट 63-2 (डेनियल लॉरेंस, 25.4)
  • तीसरा विकेट 263-3 (डॉमनिक सिबली, 89.3)
  • चौथा विकेट 387-4 (बेन स्टोक्स, 126.1)
  • पांचवा विकेट 473-5 (ऑली पोप, 152.2)
  • छठवां विकेट 477-6 ( जो रूट, 153.6)
  • सातवां विकेट 525-7 (जोस बटलर, 169.2)
  • आठवां विकेट 525-8 (जोफ्रा आर्चर, 169.3)
  • नौवां विकेट 567-9 (डॉम बेस, 185.3)
  • दसवां विकेट 578-10 ( जेम्स एंडरसन, 190.1)

 

इंग्लैंड की पहली पारी

पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी

 

35 साल से इंग्लैंड ने नहीं जीता चेपक
इंग्लैंड की टीम ने बीते 35 साल से चेपक यानी एम.ए चिदंबरम ग्राउंड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की। भारत यहां लगातार 35 साल से अजेय है। इंग्लिश टीम ने 1985 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी। भारत इंग्लैंज के बीच 2016 में आखिरी बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया था। 1985 के बाद भारत ने लगातार तीन बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब 4 साल बाद दोनों टीमें इस ग्राउंड पर आमना-सामना कर रही हैं।

मौसम और पिच का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में अभी 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री पर होगा। बात अगर पिच की करें तो यहां कुल 32 टेस्ट मैच खेल गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 10 मैच जीतीं है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी 10 मैच जीती है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 338 फर्स्ट इनिंग, 356 सेकेंड इनिंग, 240 थर्ड इनिंग, 157 फोर्थ इनिंग का रहा है। 

भारत 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड 11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

 

Created On :   7 Feb 2021 3:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story