भारत पाकिस्तान के साथ काम करना चाहता है, युद्ध नहीं : अख्तर

India wants to work with Pakistan, not war: Akhtar
भारत पाकिस्तान के साथ काम करना चाहता है, युद्ध नहीं : अख्तर
भारत पाकिस्तान के साथ काम करना चाहता है, युद्ध नहीं : अख्तर
हाईलाइट
  • भारत पाकिस्तान के साथ काम करना चाहता है
  • युद्ध नहीं : अख्तर

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारत तो पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा है और वह इस्लामाबाद से कभी युद्ध नहीं करना चाहता है। अख्तर ने एक टीवी चैट शो में कहा, भारत बहुत ही बेहतरीन जगह है और वहां के लोग भी बहुत ही अच्छे हैं। मुझे तो कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें पाकिस्तान से कोई दुश्मनी है या किसी तरह का युद्ध चाहिए, लेकिन जब कभी भी मैं उनके टीवी को देखता हूं तो ऐसा लगता है मानो कल ही युद्ध होने वाली है।

उन्होंने कहा, मैं भारत के काफी जगहों पर गया हूं और उस देश को बहुत ही पास से देखा है। आज मैं यह कह सकता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ काम करने को मर रहा है। कोरोनावायरस के मुद्दे पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, मुझे उम्मीद है भारत इस घाटे को आने नहीं देगा। मैं उम्मीद करता हूं कि वो बेहतर करें, लेकिन जो कुछ भी इस वक्त हो रहा है वो तो बहुत ही दुर्भाग्यशाली है।

 

Created On :   16 March 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story