आईपीएल-13 : कोलकाता में अली खान की जगह आए टिम सेइफर्ट

- आईपीएल-13 : कोलकाता में अली खान की जगह आए टिम सेइफर्ट
दुबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल तेज गेंदबाज अली खान की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेइफर्ट को आईपीएल-13 के बाकी बचे सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
अमेरिका के अली चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। सेइफर्ट के साथ करार करने की जानकारी कोलकाता ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से दी है।
फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 40 गेंदों पर 100 रन बनाए हैं। यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है। हम न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट का स्वागत करते हैं।
इससे पहले नॉर्दन डिस्ट्रीक्ट ने बता दिया था कि सेइफर्ट प्लंकट शील्ड में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें आईपीएल से बुलावा आया है।
अली खान को आईपीएल में हैरी गर्ने के स्थान पर लाया गया था जो चोटिल हो गए थे। अली अपने देश अमेरिका के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने आईपीएल टीम से करार किया है, लेकिन वो इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए।
एकेयू-एसकेपी
Created On :   21 Oct 2020 2:01 PM IST