कोहली बेहद जुनूनी, अपने आप से सर्वश्रेष्ठ निकालते हैं : साउदी

Kohli extremely obsessed, makes the best out of himself: Saudi
कोहली बेहद जुनूनी, अपने आप से सर्वश्रेष्ठ निकालते हैं : साउदी
कोहली बेहद जुनूनी, अपने आप से सर्वश्रेष्ठ निकालते हैं : साउदी
हाईलाइट
  • कोहली बेहद जुनूनी
  • अपने आप से सर्वश्रेष्ठ निकालते हैं : साउदी

डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इस समय आलोचनाओं में घिरे भारतीय कप्तान विराट कोहली का बचाव किया है और कहा है कि कोहली हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं और हमेशा अपने आप में से सर्वश्रेष्ठ निकालने की कोशिश करते हैं। साउदी ने रेडियो न्यूजीलैंड से बातचीत में कहा, कोहली बेहद जुनूनी खिलाड़ी हैं.. और मैदान पर ऊर्जा से भरे रहते हैं। अपने आप में से सर्वश्रेष्ठ निकालने की कोशिश करते हैं।

कोहली का न्यूजीलैंड दौरा बेहद खराब रहा है। वह दो टेस्ट मैचों में बल्ले से कुछ नहीं कर पाए और एक अर्धशतक तक उनके बल्ले से नहीं निकला। कप्तान के तौर पर भी वह विफल रहे और दोनों टेस्ट मैचों में उन्हें हार मिली। इसके बाद से कोहली की आलोचकों के निशाने पर हैं। दूसरे मैच के बाद वह एक पत्रकार से भी भिड़ गए थे जिन्होंने उनसे मैदान पर उनके अति आक्रामक व्यवहार को लेकर सवाल किया था।

 

Created On :   3 March 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story