कोविड-19 : सीएबी ने खिलाड़ियों, सदस्यों से दान देने को कहा

Kovid-19: CAB asks players, members to donate
कोविड-19 : सीएबी ने खिलाड़ियों, सदस्यों से दान देने को कहा
कोविड-19 : सीएबी ने खिलाड़ियों, सदस्यों से दान देने को कहा
हाईलाइट
  • कोविड-19 : सीएबी ने खिलाड़ियों
  • सदस्यों से दान देने को कहा

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को अपने खिलाड़ियों, सदस्यों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए बनाए गए पश्चिम बंगाल राज्य इमरजेंसी राहत कोष में मदद करने की अपील की है। सीएबी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह अपनी तरफ से 25 लाख रुपये की मदद करेगी। वहीं सीएबी ने आज एक और कदम उठाते हुए अपील पत्र जारी किया है जिसमें उसके अध्यक्ष अभिषेक डालमिया तथा सचिव स्नेहाशीष गांगुली के हस्ताक्षर हैं और जिसमें उसने अपनी सभी संबंद्ध ईकाइयों और खिलाड़ियों से आगे आकर कोष में मदद को कहा है।

इसमें लिखा है, जिन संबंद्ध ईकाईयों के पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है वो संघ को डोनेशन डॉट कोरोना एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर मेल कर बता सकते हैं ताकि संघ इसकी व्यवस्था कर सके। सीएबी ने अलग से मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों, स्कोरर, अंपायर, मैच पर्यवेझक, प्रशिक्षकों, समिति सदस्यों से भी मदद करने की अपील की है।

 

Created On :   26 March 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story