कोविड-19 : इंग्लैंड दौरे से पहले शिविर नहीं लगाएगी पीसीबी

Kovid-19: PCB will not camp before England tour
कोविड-19 : इंग्लैंड दौरे से पहले शिविर नहीं लगाएगी पीसीबी
कोविड-19 : इंग्लैंड दौरे से पहले शिविर नहीं लगाएगी पीसीबी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है। बोर्ड ने साथ ही खिलाड़ियों से कहा है कि देश इस समय कोरोनावायरस से लड़ रहा है इसलिए खिलाड़ी बाहर अभ्यास न करें। पीसीबी ने एक बयान में कहा, देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए शिविर लगाने के इंतजामात करना मुश्किल है और साथ ही खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया है, पीसीबी पहले ही ईसीबी से जुलाई में जल्दी जाने को लेकर बात कर रही है ताकि पाकिस्तान टीम को अभ्यास करने का अतिरिक्त समय मिल सके और टीम को इससे फायदा हो सके। खिलाड़ियों को सलाह देते हुए बोर्ड ने कहा है, पीसीबी इस बीच खिलाड़ियों को यह याद दिलाना चाहती है कि वह लोग इस समय क्रिकेट मैदान पर अभ्यास न करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।

 

Created On :   9 Jun 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story