वनडे और टी-20 नहीं टेस्ट क्रिकेट लोगों की पहली पसंद: MCC

MCC Said, 86% of fans prefer watching Tests compared to limited-overs cricket
वनडे और टी-20 नहीं टेस्ट क्रिकेट लोगों की पहली पसंद: MCC
वनडे और टी-20 नहीं टेस्ट क्रिकेट लोगों की पहली पसंद: MCC

डिजिटल डेस्क, लंदन। वनडे और टी-20 नहीं टेस्ट क्रिकेट अब भी लोगों की पहली पसंद है। इस बात का खुलासा मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के तहत हुआ है। MCC द्वारा किए गए एक सर्वे से पता चला है कि 86% प्रशंसक टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं और सीमित ओवरों के मैचों की तुलना में पांच दिनों के मैचों को ज्यादा देखना चाहते हैं। MCC ने सीमित ओवरों की तुलना में टेस्ट क्रिकेट कितना प्रचलित है, यह जानने के लिए एक सर्वे कराया था, जिसमें यह बात सामने आई है। MCC ने इस सर्वे को "एमसीसी टेस्ट सर्वे" का नाम दिया था। इस सर्वे में कुल 100 देशों के 13,000 से ज्यादा प्रशंसकों ने हिस्सा लिया था। 

MCC ने एक बयान में कहा, "बहुत खुशी की बात है कि हमारे द्वारा कराए गए सर्वे में टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा पसंदीदा प्रारुप बताया गया है। इस सर्वे में 86 फीसदी लोगों ने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। इसे अभी भी खेल का सबसे बड़ा प्रारुप माना जा रहा है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और MCC विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य कुमार संगाकारा ने कहा, मैं सर्वे से पूरी तरह हैरान हूं। यह असली मौका है और जिम्मेदारी भी है कि हम खेल के सबसे लंबे प्रारूप का शानदार भविष्य तैयार करें। MCC द्वारा जारी किए गए बयान में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और MCC विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने भी इस पर खुशी जाहिर की है। 

Created On :   10 March 2019 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story