द हंड्रेड में लंदन स्प्रिट की कमान संभालेंगे मोर्गन और नाइट

Morgan and Knight will command the London Spirit in The Hundred
द हंड्रेड में लंदन स्प्रिट की कमान संभालेंगे मोर्गन और नाइट
द हंड्रेड में लंदन स्प्रिट की कमान संभालेंगे मोर्गन और नाइट
हाईलाइट
  • द हंड्रेड में लंदन स्प्रिट की कमान संभालेंगे मोर्गन और नाइट

लंदन, 13 नवंबर (आईएएनएस)। लंदन स्प्रिट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए इयोन मोर्गन को पुरुष और हीथर नाइट को महिला टीम का कप्तान बनाए रखा है। लीग का यह पहला संस्करण कोविड-19 के कारण अगले ग्रीष्मकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

मोर्गन ने कहा, लंदन स्प्रिट के कप्तान बनाए जाने पर मैं काफी खुश हूं। हम एक शानदार टीम बनाने की प्रक्रिया में हैं। हम एक नए प्रारूप में क्रिकेट के घर में खेलने को तैयार हैं। मुझे लगता है कि हमारी टीम और कोचिंग स्टाफ में जरूरी माद्दा है।

वहीं नाइट ने कहा, अगले साल कप्तान के तौर पर रिटेन किए जाना सम्मान की बात है। हम एक बेहतरीन टीम बना रहे हैं और उम्मीद है कि हम पिच पर अपना प्रभाव छोड़ पाएंगे। यह बात पक्की है कि इस साल टूर्नामेंट नहीं हो पाएगा इसलिए निराशा है। मैं 2021 में टीम की कप्तानी की तरफ देख रही हूं।

लंदन स्प्रिट ने डेन लॉरेंस और नाओमी डाटानी को भी रिटेन किया है।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों के पास जनवरी तक अपनी टीम तैयार करने का समय है। बाकी के खिलाड़ियों को चुनने के लिए 2021 के शुरुआत में पुरुष खिलाड़ियों का ड्राफ्ट होगा।

द हंड्रेड में कुल प्रति पारी 100 गेंदें फेंकी जाएंगी।

एकेयू /जेएनएस

Created On :   13 Nov 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story